By Arti Tripathi

PUBLISHED February 25, 2023

LIVE HINDUSTAN Entertainment बर्थडे बॉय शाहिद कपूर के 'हैप्पी मैरिज लाइफ' का Secret

एक्टर शाहिद कपूर का आज 42वां बर्थडे है। इस मौके पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक शाहिद को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते नजर आए। 

शाहिद कपूर

Instagram: shahidkapoor

एक्टर शाहिद का नाम बॉलीवुड के सबसे चहेते एक्टर्स में शुमार है। एक्टर अपने प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।

मोस्ट लव्ड एक्टर

Instagram: shahidkapoor

आइए जानते हैं कि एक्टर शाहिद कपूर के सक्सेसफुल मैरिज लाइफ का सीक्रेट क्या है?

हैप्पी मैरिज लाइफ

Instagram: mira.kapoor

एक्टर शाहिद-मीरा बॉलीवुड की फेमस जोड़ियों में से एक है। इस कपल की फोटोज-वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगती है।

 शाहिद-मीरा

Instagram: shahidkapoor

एक्टर शाहिद और मीरा राजपूत की अरैंज मैरिज हुई है, लेकिन दोनों की कंपैटब्लिटी देख फैंस उन्हें 'मेड इन हेवेन कपल' बोलते हैं।

अरैंज मैरिज

Instagram: shahidkapoor

बॉलीवुड की ये जोड़ी अक्सर सोशल मीडिया पर कपल गोल्स देती नजर आती है। दोनों साथ में बेहद स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं।

क्यूट केमिस्ट्री

Instagram: shahidkapoor

एक्टर शाहिद का कहना है कि उनकी वाइफ मीरा काफी समझदार और सपोर्टिव हैं। शाहिद भी अपने बिजी शेड्यूल से फैमिली के लिए टाइम निकालना नहीं भूलते हैं।

क्या है सीक्रेट?

Instagram: mira.kapoor

एक्टर शाहिद ने एक इंटरव्यू के दौरान सक्सेसफुल मैरिज का सीक्रेट बताया कि हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आता है, लेकिन अगर आप किसी रिश्ते कमिटेड हैं, तो उसे जाने ना दें।

सक्सेसफुल मैरिज

Instagram: mira.kapoor

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो एक्टर शाहिद इन दिनों 'फर्जी' वेब सीरीज को लेकर चर्चे में हैं।

वर्कफ्रंट पर शाहिद

Instagram: shahidkapoor

आलिया, जाह्नवी के बाद अब करण कर रहे हैं इन्हें लॉन्च