सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी, देखिए अंदर का नजारा

Feb 07, 2023 Suneet Kumar Singh

Photo: Kiara Advani FC Insta

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की आज शादी हो रही है। दोनों जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेंगे। आइए देखते हैं अंदर से कैसा है यह पैलेस

Photo: Kiara Advani FC Insta

सूर्यगढ़ पैलेस बाहर से जितना भव्य दिखता है अंदर से उतना ही खूबसूरत भी है।

Photo: Suryagarh Palace Insta

पीले पत्थरों से बना यह पैलेस जैसलमेर शहर से 18 किमी दूर रेगिस्तान में है।

Photo: Suryagarh Palace Insta

      इस पैलेस में 83 लग्जरी गेस्ट रूम्स हैं।

Photo: Suryagarh Palace Insta

          सूर्यगढ़ पैलेस में 5 तरह के कमरे हैं।

Photo: Suryagarh Palace Insta

पैलेस में कमरों का एक दिन का किराया 26 से 40 हजार रुपये तक है।

Photo: Suryagarh Palace Insta

सूर्यगढ़ पैलेस कई शाही शादियों का गवाह बन चुका है।

Photo: Suryagarh Palace Insta

एक शादी में तो डोनल्ड ट्रंप के दामाद भी शामिल हुए थे।

Photo: Suryagarh Palace Insta

आज यह आलीशान पैलेस सिद्धार्थ और कियारा की शादी का साक्षी बनेगा।

Photo: Suryagarh Palace Insta

अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

जानिए कितनी है कियारा आडवाणी की कुल संपत्ति