दीपिका कक्कड़ ने एनिवर्सरी पर पति शोएब इब्राहिम को क्यों बाहर रखा, स्लाइड्स के जरिए जानें

दीपिका ने शोएब को एनिवर्सरी पर खास फील करवाने के लिए पूरी तैयारी की

दीपिका कहती हैं कि शोएब स्पेशल फील करवाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं

दीपिका ने एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए अपने घर को डेकोरेट किया

दीपिका ने शोएब के लिए कपड़े भिजवाए जिससे वो जिम वियर पहनकर घर में एंट्री ना लें

दीपिका की सास ने डेकोरेशन और तैयारियों की तारीफ की

दीपिका ने शोएब के स्वागत के लिए रोज़ पेटल भी बिछाए

शोएब आ जाते हैं दीपिका उन्हें बाहर ही वेट करवाती हैं

शोएब को बाहर वेट करवाने के पीछे वजह ये होती है कि दीपिका अच्छे से तैयारियां कर लें

दीपिका गेट ओपन करती हैं और शोएब सरप्राइज देख काफी खुश होते हैं

Thanks for Reading.

UP NEXT

इंडिया में क्यों इतनी फेमस है पाकिस्तान की ये एक्ट्रेस ?