By Arti Tripathi

PUBLISHED February 25, 2023

LIVE HINDUSTAN Fashion Big Impact Awards 2023: हिना खान का ग्लैमरस लुक

बीती रात एक्ट्रेस हिना खान एक इवनिंग इवेंट में बेहद ग्लैमरस अंदाज मे नजर आईं। हिना इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, उनका लेटेस्ट लुक खूब वायरल हो रहा है।

फैशन क्वीन

Instagram: realhinakhan

एक्ट्रेस हिना अपने ग्रेट फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। वह जहां भी जाती हैं अपने ग्लैमरस अंदाज से लाइमलाइट में आ जाती हैं। 

फैशनिस्टा

Instagram: realhinakhan

एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है। इस फोटोशूट में एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

लेटेस्ट फोटोज

Instagram: realhinakhan

एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट लुक में प्लनजिंग नेक वाले ब्लैक क्रॉप जैकेट के साथ बॉटम में मैचिंग की लूज हाई-राइज वेस्ट प्लेटेड पैट्स कैरी की है। 

स्टनिंग लुक

Instagram: realhinakhan

इस लुक को हिना ने नेकपीस, ईयररिंग्स, स्टेटमेंट रिंग्स और ब्लैक स्ट्रैपी हिल्स के साथ खुद को एक्सेसराइज किया है।

एक्सेसरीज

Instagram: realhinakhan

एक्ट्रेस ने इस लुक को सटल शाइनी बेस, हेयर बन, मॉव लिप्स और न्यूड शिमर सिल्वर स्मोकी आईज से अपने गॉर्जियस लुक को कंपलीट किया है।

मेकअप 

Instagram: realhinakhan

फैंस हिना के स्टाइलिश लुक की  तारीफ करते थकते नहीं हैं। एक फैंस ने कमेंट में लिखा-'आपके खूबसूरती की कोई सीमा नहीं है।'

स्टाइल स्टेटमेंट

Instagram: realhinakhan

वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना अपने वेब सीरीज 'सेवेन वन' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इसके अलावा फैंस हिना को फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' में भी देख सकेंगे।

वर्कफ्रंट पर हिना

Instagram: realhinakhan

अपने स्टाइलिश लुक से लोगों के दिलों पर राज करने वाली हिना की अच्छी-खासी फैन-फॉलोइंग है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगती है।

फैन-फॉलोइंग

Instagram: realhinakhan

बॉलीवुड सेलेब्स के Babies के नाम का मतलब क्या है?