Women’s T20 World Cup: 23 फरवरी को खेला जाएगा सेमीफाइनल, यहां जानें किन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
Feb 22, 2023 Priya Sinha
Source: smriti_mandhana_fc/insta
महिला T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल 23 फरवरी को खेला जाएगा जिसमें भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।
Source: smriti_mandhana_fc/insta
जहां ग्रुप बी में भारतीय टीम 4 में से 3 मैच अपने नाम कर के दूसरे स्थान पर रही थी तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप ए में अपने चारों मैच जीते थे। यहां जानें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में किन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर –
Source: smriti_mandhana_fc/insta
स्मृति मंधाना ने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और अब वे सेमीफाइनल में भी अपना धमाल जरूर दिखाना चाहेंगी।
Source: smriti_mandhana/insta
स्मृति मंधाना
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अब तक अपने बल्ला का जलवा नहीं दिखाया है इसलिए वे भी सेमीफानल में अपना दम जरूर दिखाना चाहेंगी।
Source: imharmanpreet_kaur/insta
हरनप्रीत कौर
खिलाड़ी ऋचा घोष ने पाकिस्तान के खिलाफ जहां 31 रन, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 44 और इंग्लैंड के खिलाफ 47 रन बनाए थे और अब वे जरूर ऑस्ट्रेलिया के लिए भी शानदार पारी खेलना चाहेंगी।
Source: richa9105/insta
ऋचा घोष
जेमिमा रोड्रिग्ज भी एक अच्छी खिलाड़ी हैं और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक यादगार पारी जरूर खेलेंगी।
Source: jemimahrodrigues/insta
जेमिमा रोड्रिग्ज
गेंदबाजी की बात करें तो खिलाड़ी रेणुका ठाकुर इज बेस्ट। सेमीफाइनल में गेंदबाजी की जिम्मेदारी उन्हीं पर होगी।
Source: renuka2196/insta
रेणुका ठाकुर
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें
Sania Mirza: 20 साल के करियर में सानिया मिर्जा ने की छप्परफाड़ कमाई, देखें कुल संपत्तिRead More