Yoga for Diabetes: इन 5 आसान योगा से कंट्रोल में रहेगा डायबिटीज

Feb 22, 2023 Vivek Yadav

Source:Pexels

इन दिनों डायबिटीज की समस्या आम होते जा रही है। डायबिटीज होने पर शरीर का ब्लड शुगर बढ़ जाता है। ऐसे में इन 5 योग की मदद से डायबिटीज को कंट्रोल में किया जा सकता है।

Source:Pexels

Source:Pexels

कपालभाति

कपालभाति प्राणायाम शरीर में रक्त प्रवाह को बेहतर करता है और मन को शांत करता है। साथ ही शरीर की तंत्र-तंत्रिकाओं और दिमाग की नसों को मजबूती भी मिलती है। डायबिटीज रोगियों के लिए ये आसन फायदेमंद हो सकता है।

Source:Freepik

ताड़ासन

डायबिटीज रोगियों के लिए ताड़ासन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। नियमित रूप से इसे करने से लाभ मिल सकता है।

Source:Pexels

पवनमुक्तासन

पवमुक्तासन हार्मेन्स के स्राव को बेहतर रखने में मदद करता है। इससे पेट के अंग स्वस्थ बने रहते हैं। ये आसन अग्राशय के कार्यों को ठीक रखने में मदद करता है।

Source:Pexels

अर्धमत्स्येन्द्रासन

मधुमेह के रोगियों को अर्धमत्स्येन्द्रासन आसन करने से लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही रीढ़ की हड्डी भी मजबूत होती है। साथ में फेफड़ों की सांस लेने की क्षमता को भी बढ़ने में मदद मिलती है।

Source:Pexels

धनुरासन

बॉडी में ब्लड शुगर कंट्रोल करने वाले इंसुलिन हॉर्मोन पैंक्रियाज उत्पादित करता है और धनुरासन पैंक्रियाज को सक्रिय करने में मदद करता है। ऐसे में इस आसन की मदद से डायबिटीज को कंट्रोल में किया जा सकता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें